19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान के विरोध में दिया धरना

मंदिर-मसजिद के बीच शराब की दुकान को ले हुआ विरोध बक्सर : नगर के हनुमान फाटक स्थित हनुमान मंदिर एवं मसजिद के बीच शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में छात्र नेता राम जी सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को आक्रोशित महिलाएं सड़क पर उतर आईं और जमुना चौक पहुंच कर चक्का जाम कर […]

मंदिर-मसजिद के बीच शराब की दुकान को ले हुआ विरोध

बक्सर : नगर के हनुमान फाटक स्थित हनुमान मंदिर एवं मसजिद के बीच शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में छात्र नेता राम जी सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को आक्रोशित महिलाएं सड़क पर उतर आईं और जमुना चौक पहुंच कर चक्का जाम कर धरने पर बैठ गयीं. सैकड़ों की संख्या में मुहल्ले के लोगों ने भी पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सड़क पर उतर धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन कियेे.
आम जनता के लिये प्रदर्शन के दौरान आवागमन के लिये बगल से रास्ता दे दिया गया था.वहीं, इस धरने का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता राम जी सिंह ने शराब दुकान यहां से अन्यत्र ले जाने के संबंध में वार्ता के दौरान उत्पाद अधीक्षक पर केस करने और देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाया.लगभग तीन घंटे चक्का जाम के बाद मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी विवादित स्थल पर शराब दुकान नहीं खुलेगी बोले, तो चक्का जाम समाप्त हुआ. धरना-प्रदर्शन में व्यवसायी नेता श्याम जी वर्मा,अंकुर पाठक,राजेश शर्मा,दीपक चौधरी,मो आलम, शमशाद, रमेश वर्मा, दीपक आदि शामिल थे.
लोगों ने व्यक्त कीं अपनी प्रतिक्रियाएं
बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे ने पूर्ण शराबबंदी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार पूर्ण शराबबंदी को लेकर देश का दूसरा राज्य बन गया. इससे पूर्व गुजरात में पूर्ण शराबबंदी है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के इस फैसले से लोगों में खुशी का माहौल है.
कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ललन मिश्रा ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी का फैसला जनता के हित में है और इससे निचले स्तर के लोगों को आर्थिक तंगी से राहत मिलेगी.
डुमरांव विधानसभा के राजद के पूर्व प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले गरीब तबके के लोगों को पूर्ण शराबबंदी से बहुत बड़ी राहत मिलेगी. खासकर महिलाओं को पारिवारिक कलह से निजात मिलेगा.
भाजपा नेता प्रदीप दुबे ने कहा कि सूबे में पूर्ण शराबबंदी स्वागत योग्य है. नीतीश कुमार ने चुनाव के दौरान पूर्ण शराबबंदी का वादा किये थे. किंतु बीच में केवल देशी शराब को प्रतिबंधित कर अपने निर्णय में किसी अन्य व्यक्ति के हस्तक्षेप करने को प्रदर्शित किया था. किंतु अब पुन: पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. यदि इस फैसले को कठोरता से लागू किया जाता है, तो स्वागत योग्य है.
समाजसेवी कुंवर भीम सिंह ने कहा कि पूर्व में समाज के लोगों के सहयोग से अपने क्षेत्र में शराबबंदी को लेकर कई बार जुलूस व प्रदर्शन किया था. अब बिहार सरकार ने पूर्ण शराबबंदी कर समाज के लोगों के हित की बात की है. इससे सभी वर्गों के लोगों को शारीरिक और आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिलेगी.
भाजपा जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह ने कहा कि भाजपा नीतीश जी के इस निर्णय का स्वागत करता है. लेकिन देर से ही सही उनको सद्बुद्धि आयी और पूर्ण शराब बंदी का फैसला लिया. इस निर्णय का भाजपा स्वागत करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें