Advertisement
शिक्षक से लूटे 70 हजार रुपये
छात्रवृत्ति और पोशाक मद की राशि लेकर घर लौट रहे थे शिक्षक छात्रों के हंगामे के कारण नहीं बंटी थी राशि संवाददाता,बक्सर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के समीप गुरुवार की दोपहर चार सशस्त्र अपराधियों ने शिक्षक को जख्मी कर पोशाक और छात्रवृत्ति मद की 70 हजार की राशि लूट कर फरार हो गये. […]
छात्रवृत्ति और पोशाक मद की राशि लेकर घर लौट रहे थे शिक्षक
छात्रों के हंगामे के कारण नहीं बंटी थी राशि
संवाददाता,बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के समीप गुरुवार की दोपहर चार सशस्त्र अपराधियों ने शिक्षक को जख्मी कर पोशाक और छात्रवृत्ति मद की 70 हजार की राशि लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद जख्मी शिक्षक को इलाज के लिए चौसा पीएचसी में दाखिल कराया गया. इस घटना को लेकर शिक्षकों में दहशत की जगह आक्रोश व्याप्त है. शिक्षकों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण शिक्षकों के साथ आये दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.पुलिस के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में गुरुवार को छात्रवृत्ति और पोशाक राशि वितरण के दौरान छात्रों के हंगामे के कारण राशि का वितरण नहीं हो सका था. पुलिस के अनुसार छात्रवृत्ति और पोशाक मद का 70 हजार रुपया लेकर शिक्षक विजय प्रताप वापस घर लौट रहे थे. इस बीच मिल्की गांव के समीप हथियार बंद चार अपराधियों ने शिक्षक को अपने गिरफ्त में ले लिया और रुपयों से भरा थैला छीनने लगे.
शिक्षक के प्रतिरोध पर अपराधियों ने रिवाल्वर के बट से मार कर जख्मी कर दिया और रुपये लूट कर फरार हो गये. जख्मी शिक्षक के बयान पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement