डुमरांव : एक ओर सरकार 24 घंटे तक बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा कर रही है, वहीं नुआंव फीडर से की जानेवाली बिजली आपूर्ति सोमवार को दिन में लगभग आठ घंटे तक बाधित रही, जिससे कृष्णाब्रह्म, टुड़ीगंज मंडीवाला क्षेत्र कुप्रभावित रहा. इससे दर्जनों गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. लोगाें ने बताया कि चुनाव का समय था, तो बिजली कभी कटती नहीं थी, पर चुनाव खत्म होते ही बिजली की आंख-मिचौनी शुरू हो गयी.
वहीं बिजली बाधित रहने का असर कारोबारियों व घरेलू कामकाजी महिलाओं पर भी पड़ा. वहीं, सोवां गांव के पूर्व टोला में लगा ट्रांसफॉर्मर एक माह से खराब रहने से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जेइ जितेंद्र कुमार के पास कई बार गुहार लगाने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया. इधर, जेइ से बात करने की कोशिश कि गयी, लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया.