28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें दिन 115 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

केसठ : प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को पांचवें दिन 115 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर में पूरे दिन समर्थकों और प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी रही. विगत चार दिनों की अपेक्षा शनिवार को सैकड़ा पार कर प्रत्याशियों ने नामांकन किया.नामांकन को लेकर मुख्य द्वार समेत अन्य बने काउंटरों पर पुलिस […]

केसठ : प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को पांचवें दिन 115 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर में पूरे दिन समर्थकों और प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी रही. विगत चार दिनों की अपेक्षा शनिवार को सैकड़ा पार कर प्रत्याशियों ने नामांकन किया.नामांकन को लेकर मुख्य द्वार समेत अन्य बने काउंटरों पर पुलिस बल की तैनाती के अलावा वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है.

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी स्मृति ने बताया कि प्रखंड में मुखिया के लिए 18, बीडीसी के लिए 22, सरपंच के लिए 11, वार्ड के लिए 43 और पंच सदस्य के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. रामपुर पंचायत से मुखिया के लिए पुष्पा देवी, रामकुमारी, समुंद्री देवी केसठ पंचायत से मुखिया के लिए अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा सिंह, बीडीसी के लिए प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, भिखारी सिंह, रवि सिंह समेत अन्य लोगों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद बाहर पहुंचने पर समर्थकों ने अबीर-गुलाल लगा कर फूल-माला पहना कर प्रत्याशियों का स्वागत किया.

पंचायत चुनाव को लेकर मिला प्रशिक्षण : केसठ. पंचायत चुनाव, 2016 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में शनिवार को दो दिवसीय चुनावी प्रशिक्षण संपन्न हुआ, जिसमें निर्वाचन कार्य में शामिल होनेवाले पदाधिकारियों, कर्मियों और शिक्षकों ने भाग लिया. यह प्रशिक्षण बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी स्मृति के देखरेख में संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें