केसठ : प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को पांचवें दिन 115 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर में पूरे दिन समर्थकों और प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी रही. विगत चार दिनों की अपेक्षा शनिवार को सैकड़ा पार कर प्रत्याशियों ने नामांकन किया.नामांकन को लेकर मुख्य द्वार समेत अन्य बने काउंटरों पर पुलिस बल की तैनाती के अलावा वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है.
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी स्मृति ने बताया कि प्रखंड में मुखिया के लिए 18, बीडीसी के लिए 22, सरपंच के लिए 11, वार्ड के लिए 43 और पंच सदस्य के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. रामपुर पंचायत से मुखिया के लिए पुष्पा देवी, रामकुमारी, समुंद्री देवी केसठ पंचायत से मुखिया के लिए अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा सिंह, बीडीसी के लिए प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, भिखारी सिंह, रवि सिंह समेत अन्य लोगों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद बाहर पहुंचने पर समर्थकों ने अबीर-गुलाल लगा कर फूल-माला पहना कर प्रत्याशियों का स्वागत किया.