Advertisement
नावानगर में शुक्रवार को 260 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
पंचायत चुनाव. समर्थक जम कर खा रहे मुरगा-मिठाई डुमरांव : शुक्रवार को नावानगर प्रखंड की 16 पंचायतों से उम्मीदवारों ने पांच पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया़ इस दौरान उम्मीदवारों ने अपने हुजूम के साथ नामांकन करने पहुंचे थ प्रखंड मुख्यालय में नामांकन को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. 260 प्रत्याशियों […]
पंचायत चुनाव. समर्थक जम कर खा रहे मुरगा-मिठाई
डुमरांव : शुक्रवार को नावानगर प्रखंड की 16 पंचायतों से उम्मीदवारों ने पांच पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया़ इस दौरान उम्मीदवारों ने अपने हुजूम के साथ नामांकन करने पहुंचे थ
प्रखंड मुख्यालय में नामांकन को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. 260 प्रत्याशियों ने पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए परचा दाखिल किया़ उम्मीदवार अपना परचा दाखिल करने को लेकर समर्थकों के साथ पहुंचे थे. नामांकन को लेकर पहुंचे
उम्मीदवारों के समर्थक प्रखंड के आस-पास की दुकानों पर जम कर मिठाई व अन्य चीजों का मजा लिये. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि मुखिया 40, सरपंच 15, बीडीसी 40, वार्ड सदस्य 109, पंच 56 उम्मीदवारों सहित कुल 386 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया़
जिप पद के लिए चार पुरुष व तीन महिलाओं ने किया नामांकन : शुक्रवार को जिला पर्षद सीटों के लिए नावानगर से अरुण कुमार सिंह, विजय सिंह उर्फ विजय यादव, सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, राजमुनी देवी व ब्रह्मपुर से विकी देवी केसठ से ललन प्रसाद व सहित सात प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया़ अनुमंडल मुख्यालय में नामांकन के दौरान अधिकांश प्रत्याशियों ने बगैर तामझाम के अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पहुंचे और अपना परचा दाखिल किये. अनुमंडल परिसर में विधि व्यवस्था को लेकर परिसर के चारों ओर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी, लेकिन जिप के उम्मीदवारों की तादाद कम रहने से पुलिस के जवान शुक्रवार को भी आराम फरमाते नजर आए़
ब्रह्मपुर में पंचायत चुनाव के दूसरे दिन 171 लोगों ने भरा परचा
ब्रह्मपुर : प्रखंड मुख्यालय पर नामांकन के दूसरे दिन भी खूब गहमा-गहमी रही़ मुख्यालय के दोनों रास्तों पर बैरिकेडिंग के बावजूद दो पहिया वाहन एवं समर्थकों की भीड़ लगी रही. भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मी काफी कम नजर आये.
बार-बार बीडीओ द्वारा परिसर खाली कराये जाने की घोषणा के बावजूद अनाधिकृत व्यक्ति परिसर में जमे रहे़ आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 की धज्जिया उड़ती नजर आयी. बैरियर की बजाय पुलिस बल पेड़ की छाया में आराम फरमाते रहे़
पांच कांउंटर होने के बाद भी भीड़ में लोग कतार बद्ध खड़े थे़ निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि मुखिया पद के लिए 38 सरपंच, 11 बीडीसी, 25 वार्ड सदस्य, 69 एवं पंच के लिए 28 लोगों ने नामांकन किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement