22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या

बेटा-बेटी के प्रेम प्रसंग में दो परिवार उलझे मृतक के पुत्र ने सात लोगों पर दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी बक्सर/केसठ : प्रखंड के कतिकनार गांव में गुरुवार की सुबह प्रेम प्रसंग के मामले में एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद सभी हत्यारे आराम से फरार हो गये.ग्रामीणों के अनुसार गुगली […]

बेटा-बेटी के प्रेम प्रसंग में दो परिवार उलझे

मृतक के पुत्र ने सात लोगों पर दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी
बक्सर/केसठ : प्रखंड के कतिकनार गांव में गुरुवार की सुबह प्रेम प्रसंग के मामले में एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद सभी हत्यारे आराम से फरार हो गये.ग्रामीणों के अनुसार गुगली पासी का नाती और हत्यारे की लड़की के बीच विगत कई दिनों से प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था, जिसके कारण गांव में जबरदस्त विवाद और चर्चा चल रही थी. विगत दो सप्ताह से प्रेमी युगल परिवारों को दरकिनार करते हुए घर से फरार हो चुके हैं
और दोनों परिवारों के बीच इसको लेकर तनाव बढ़ गया था. ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया था और लड़की एवं लड़के को बुला कर घर भेजने की बात तय हुई थी. इसी बीच हत्यारों ने विगत एक सप्ताह पूर्व अपहरण का मामला भी थाने में दर्ज कराया था, जिसको लेकर पुलिस तहकीकात में जुटी थी. इसी बीच पूर्व नियोजित योजना के तहत गुगली पासी अपने खेतों से काम निबटा कर घर लौट रहे थे कि तब तक हत्यारों ने घर के नजदीक ही रास्ते में उनकी हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी.परिजनों के अनुसार हत्या के पूर्व बोतल पासी,
जोन्ही पासी, गिदिक पासी, वीरेंद्र पासी समेत सात लोगों ने गुगली के घर में घुस कर महिलाओं से छेड़छाड़ भी की थी और शोर मचाने पर बाहर निकल कर सुबह आठ बजे ही 70 वर्षीय गुगली पासी की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन की और हत्यारों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के खेतों और बगीचों में छानबीन की, परंतु हत्यारों का सुराग नहीं मिला.
वहीं, डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह और पुलिस इंस्पेक्टर शशि शेखर ठाकुर ने बताया कि मामला पूर्व विवादित है और हत्या धारदार हथियार से की गयी है. इसकी छानबीन की जा रही है. इस कांड में मृतक के पुत्र कंचन पासी ने सात लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें