22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमरा नंबर 206 दिलाता है चौबे जी की याद स्मृति शेष

बक्सर : बक्सर से चार बार सांसद रहे लालमुनि चौबे ने स्टेशन रोड स्थित चौरसिया लॉज का कमरा नंबर 206 को अपना आशियाना बनाया था. चुनाव के दौरान उनका जब भी आगमन होता था वे उसी कमरे में रहते थे और अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ समय गुजारते थे. सुबह की दिनचर्या की शुरुआत […]

बक्सर : बक्सर से चार बार सांसद रहे लालमुनि चौबे ने स्टेशन रोड स्थित चौरसिया लॉज का कमरा नंबर 206 को अपना आशियाना बनाया था. चुनाव के दौरान उनका जब भी आगमन होता था वे उसी कमरे में रहते थे और अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ समय गुजारते थे. सुबह की दिनचर्या की शुरुआत ग्रीन टी से होती थी. चौरसिया लॉज के बाहर चाय की दुकान से वे गरम पानी मंगवाते थे और पुडि़या में रखा ग्रीन टी का पैकेट में पानी डाल कर उसका सेवन कर लेते थे.

इसके बाद खान-पान का सामान्य सिलसिला चलता था. कभी लिट्टी-चोखा, तो कभी खिचड़ी जो बेहद पसंद था वे कार्यकर्ताओं के साथ लेते थे. कार्यकर्ता जब ज्यादा हो जाते थे, तो कवलदह पोखरा में चूल्हा जल जाता था और मिट्टी का बड़ा हांडी मंगा कर उसमें ही खिचड़ी बन जाती थी. खिचड़ी के साथ आलू-बैगन और मिक्स सब्जी का चोखा और पापड़-आचार उनका प्रिय था.

लिट्टी के साथ कुछ भी ले लेते थे. गुड़ और घी भी लिट्टी के साथ लेते थे. रेहू मछली के शौकीन थे और दूर से भी ढूंढ कर रेहू मछली मंगा लेते थे. चाहे कितना भी महंगा हो. चौरसिया लॉज के मालिक स्व. गुप्ता प्रसाद चौरसिया से इनका गहरा लगाव था.

कभी इनके घर से भी खाना बनकर आ जाता था. पूर्व सांसद स्व. चौबे का ड्राइवर प्रीतम उनके खाने की व्यवस्था करता था. चौरसिया लॉज के संस्थापक के करीबी रहे देव कुमार श्रीवास्तव और उनके बेटे अभिषेक कुमार ने बताया कि लालमुनि चौबे जब भी आते थे अपने बेड का गददा हटा देते थे और कंबल पर ही सोते थे. वे अकेले कभी नहीं खाते थे, बल्कि उनके साथ कार्यकर्ता हो या फिर कोई साथी उनके साथ हमेशा खाता था. पहली मंजिल के उस कमरे में भगवान की तसवीरे लगी थीं, जिसकी पूजा अर्चना वे नियमित किया करते थे. आज भी वह तसवीरें उनके कमरे में हैं और उनकी यादें ताजी करती रहती हैं.
अंतिम संस्कार में पहुंचे कई बड़े नेता
पैतृक गांव कुरई में दी गयी अंतिम श्रद्धांजलि
पूर्व सांसद लालमुनि चौबे का अंतिम संस्कार बनारस के मणि कंर्णिका घाट पर शनिवार की देर शाम संपन्न हो गया.भाजपा की राजनीति से जुड़े इनके बड़े पुत्र हेमंत चौबे ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर न सिर्फ बक्सर जिले के, बल्कि उत्तरप्रदेश और बिहार के कई दिग्गज नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
दिल्ली से हवाई जहाज से बनारस शव लाये जाने के बाद उनके पैतृक गांव कैमूर के कुरई में शव ले जाया गया, जहां बक्सर के राजपुर विधायक और कैमूर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला तथा वहां के जिलाधिकारी, एसपी तथा लालमुनि चौबे के छोटे भाई राम निवास चौबे समेत गांव के सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर उनके छोटे बेटे शिशिर चौबे जो मीडिया जगत से जुड़े हैं वे भी मौजूद थे. इधर शोक संवेदनाओं का तांता लगा हुआ है. और न सिर्फ भाजपा, बल्कि बक्सर जिले के सभी राजनीतिक दलों के लोग उनके निधन से आहत हो गये हैं.
भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सच्चिदानंद सिन्हा को जैसे ही उनकी मौत की खबर लगी वे फफक कर रोने लगे. और कहने लगे कि स्व. चौबे उनके लिए प्रेरणास्रोत थे और सदैव बने रहेंगे. भाजपा के अल्पसंख्यक मोरचा की ओर से एक शोकसभा सोहनीपट्टी में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मो. युसुफ अख्तर ने की. मौके पर शोक जतानेवालों में नगर के उपाध्यक्ष मो. इमरान अख्तर, मो. हामिद, मो. गुफरान, वाहिद अहमद, निखिल चौधरी, शहनवाज, एसके जायसवाल आदि शामिल थे.
निधन पर राजद नेताओं में शोक
राजद नेताओं ने भाजपा के पूर्व सांसद लालमुनी चौबे के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, प्रधान महासचिव और विधायक मंद्रिका सिंह यादव तथा प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि लालमुनी चौबे एक बेदाग छवि के राजनेता थे.
वे कुशल प्रशासक, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे. वे चार बार विधायक, स्वास्थ्य मंत्री और चार बार सांसद रहे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक जगत की अपूरनीय क्षति हुई है.
लाल मुनी चौबे के निधन पर रालोसपा ने जताया शोक : पटना. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, विधायक ललन पासवान, राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह, पार्टी नेता शंभु कुशवाहा एवं प्रवक्ता मनोज लाल दास ‘मनु’ ने पूर्व सांसद लाल मुनी चौबे के असमाजिक निधन पर गहरा दुख जताया है.
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व सांसद
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद लालमुनि चौबे शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में हुआ. शुक्रवार को उनका निधन हो गया था. प्रदेश भाजपा की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद, भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ संजीव चौरसिया उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने वाराणसी भेजे गए थे.
पूर्व सांसद लालमुनि चौबे का पार्थिक शरीर शनिवार को प्रात: नयी दिल्ली से वाराणसी लाया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें