चौसा : मोहनिया मार्ग पर निकृष गांव के पास सुनसान जगह पर सोमवार को अनियंत्रित होकर खाई में पलटी कार में घायल हो छटपटा रहे फंसे लोगों के लिए रामपुर का संजय ड्राइवर फरिश्ता बन कर पहुंच गया और अपने साथियों के साथ कार के शीशे तोड़ कर सभी लोगों को बाहर निकाला और अपनी जीप पर बैठा पीएचसी में भरती कराया.
अगर संजय समय से घटनास्थल पर नहीं पहुंचा होता, तो कार में फंसे सभी की जान भी जा सकती थी. क्षेत्र के लोगों में संजय की दिलेरी की चर्चा दिन भर होती रही.बाद में चौसा पीएचसी में बीडीओ समेत पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे और डाॅक्टरों द्वारा किये जा रहे इलाज पर संतोष जताया.