ब्रह्मपुर : बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में मंगलवार को होली मिलन सह कवि सम्मेलन का आयोजन वरिष्ठ कवि रत्नेश ओझा राही के नेतृत्व में कराया गया,जिसमें जिले के नामचीन कवियों ने हिस्सा लिया़ होली मिलन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मंे होली की कविताओं को पेश किया गया़ कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री राही ने होली पर्व के ऐतिहासिक महत्व को बतलाया व कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय एवं आपसी भाईचारा व प्रेम को बढाने वाला महान पर्व है़
उन्हांेने कुछ लोगों को शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने एवं पर्व की पवित्रता को भंग करने पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘नशवा नरक में ले जाइ तु जनी खइह बबुआ’ वही महेश ओझा महेश ने भी शिवशंकर खेलत फाग गउरा संग लिए गीत प्रस्तुत किया़ कार्यक्रम में शिवजी पाडेय, कृपाशंकर पांडेय, कमलेश ओझा, रामनिवास वर्मा शिशिर, जगदीशचंद ओझा ने भी भाग लिया़