तस्करों से छुड़ाये गये 32 बच्चे
Advertisement
कार्रवाई. अर्चना एक्सप्रेस से आरपीएफ ने बच्चों को किया बरामद
तस्करों से छुड़ाये गये 32 बच्चे आरपीएफ ने दर्ज की प्राथमिकी बक्सर : बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ ने अर्चना एक्सप्रेस से तस्करी के लिए ले जा रहे 32 बच्चों को बरामद किया. बच्चों के साथ नौ तस्करों को भी पुलिस ने दबोच लिया. ये सभी बच्चे कटिहार, पूर्णिया और सुपौल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के […]
आरपीएफ ने दर्ज की प्राथमिकी
बक्सर : बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ ने अर्चना एक्सप्रेस से तस्करी के लिए ले जा रहे 32 बच्चों को बरामद किया. बच्चों के साथ नौ तस्करों को भी पुलिस ने दबोच लिया. ये सभी बच्चे कटिहार, पूर्णिया और सुपौल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के हैं, जिन्हें भदोही, जम्मू और दिल्ली में ले जाकर तस्करों द्वारा बेचा जाता अथवा विभिन्न कामों में लगाया जाना था. आरपीएफ ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है.
सभी बच्चे पांच से 16 वर्ष के आयु के हैं. बच्चों की बरामदगी से एक बड़े गिरोह का परदाफाश आरपीएफ ने कर लिया है. यह जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि बच्चों को ले जाने की गुप्त सूचना आरपीएफ को मिली थी, जिसके बाद अर्चना एक्सप्रेस को रोक कर बच्चों को बरामद कर लिया गया.बच्चों के साथ जिन तस्करों को पकड़ा गया है, वो सभी उन्हीं क्षेत्रों के हैं, मगर इनका आयु बच्चों से ज्यादा है
कटिहार के तस्करों में शाहनवाज 25 वर्ष, रालेबुल उम्र 30, माजोद्दीन 32, मो.काबुल 18 वर्ष, मो. सरफराज 20 वर्ष और तेतला हुसैन 41 वर्ष है. जबकि सुपौल के बिचौलियों में मो. शमीम 26 वर्ष, मो. शमशाद 35 वर्ष और शमशेर आलम 32 वर्ष है. पुलिस ने बताया कि ये सभी तस्कर फिलहाल पहली बार बच्चों को ले जाने की बात कह रहे हैं. जबकि इसके बारे में अब तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement