धुएं से लोगों की नींद खुली और बुझायी आग
Advertisement
रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों ने फूंका वाहन
धुएं से लोगों की नींद खुली और बुझायी आग आग लगानेवाले काे ढूंढ़ रही पुलिस बक्सर : जासो में मुकेश पाठक के घर के बाहर लगी टाटा डीकोर गाड़ी में अज्ञात लोगों आग लगा दी, जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह राख हो गया. गाड़ी ओमप्रकाश दुबे पिता रामकृपाल दुबे महादेव चक, देवा फतेहपुर, […]
आग लगानेवाले काे ढूंढ़ रही पुलिस
बक्सर : जासो में मुकेश पाठक के घर के बाहर लगी टाटा डीकोर गाड़ी में अज्ञात लोगों आग लगा दी, जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह राख हो गया. गाड़ी ओमप्रकाश दुबे पिता रामकृपाल दुबे महादेव चक, देवा फतेहपुर, थाना अतरी, गया की थी, जो कल सुबह ही मुकेश पाठक के दरवाजे पर लगी थी. जानकारी के अनुसार गाड़ी दिन के 10 बजे लगायी गयी और घर से दूर लगायी गयी, मगर जब घर के लोग सो गये, तो 12 बजे रात के बाद गाड़ी को ठेल कर घर के नजदीक लाया गया और उसमें आग ला दी गयी. गाड़ी से निकलनेवाले धुएं से लोगों की नींद खुली और लोगों ने आग बुझायी.
गाड़ी टाटा डीकोर जिसका नंबर बीआर 2 जी 7999 है पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. जहां गाड़ी जलायी गयी. वहीं पर जन वितरण दुकान चलती है, जिसमें हमेशा केरोसिन रखा रहता है. संयोग है कि बीती रात दुकान में केरोसिन नहीं था, नहीं तो पूरे मकान को क्षति पहुंच सकती थी. इस संबंध में औद्योगिक थाने की पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है.अभी तक इस मामले में आरोपियों की पहचान नहीं हो पायी है. इस घटना से जासो पंचायत के लोग हतप्रभ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement