बक्सर: राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने जिला कार्यकारिणी की नयी सूची जारी कर दी है. और कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की है कि पार्टी की मजबूती के लिए वे काम करेंगे और होने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी के निर्देशों को मजबूती से अमल में लायेंगे. जारी की गयी.
नयी कार्यकारिणी में शमशेर शर्मा, श्रीभगवान चौधरी, गंगा सागर यादव, बृजबिहारी यादव को उपाध्यक्ष, रामाशंकर चंद्रवंशी को प्रधान महासचिव, अशोक गुप्ता को कोषाध्यक्ष, फैयाज खां, नागेश्वर यादव, शशि राय, हसन अंसारी,आलोक जायसवाल को महासचिव,संतोष यादव, हीरा राजभर, मीर हाजमा खां, हरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, अक्षय लाल राउत, बिहारी चौहान को सचिव बनाया गया है.
इसके अतिरिक्त जुल्फकार खां उर्फ भुट्टो खां को प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी बनाया गया है.जिलाध्यक्ष ने बताया कि नयी कार्यकारिणी में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है जिसमें पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ यादव, विधान परिषद के सदस्य राधा चरण सेठ, नंद किशोर राम,छेदी लाल राम, जग नारायण यादव आदि शामिल हैं.