चौसा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 2016 के तहत चौसा प्रखंड में 24 अप्रैल को होनेवाले दूसरे चरण में मतदान को लेकर नामांकन प्रपत्र भरने के पहले दिन 82 अभ्यिर्थयों ने नामांकन का परचा भरा. प्रखंड कार्यालय पर विभिन्न पदों के लिए नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की दिन भर भीड़ लगी रही. प्रखंड निर्वाची […]
चौसा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 2016 के तहत चौसा प्रखंड में 24 अप्रैल को होनेवाले दूसरे चरण में मतदान को लेकर नामांकन प्रपत्र भरने के पहले दिन 82 अभ्यिर्थयों ने नामांकन का परचा भरा. प्रखंड कार्यालय पर विभिन्न पदों के लिए नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की दिन भर भीड़ लगी रही. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड की दस पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए नामांकन के पहले दिन शनिवार को 82 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
मुखिया पद के लिए सात पुरुष व सत्रह महिलाओं ने नामांकन का परचा दाखिल किया. जबकि सरपंच पद के लिए तीन पुरुष व पांच महिलाओं ने नामांकन पत्र भरा.वहीं, बीबीसी पद के लिए छह पुरुष व चार महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके अलावे ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में नामांकन के पहले दिन 23 पुरुष व 12 महिलाओं ने नामजद का परचा भरा .जबकि पंच पद के लिए चार पुरुष व एक महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
नामांकन के पहले दिन सिकरौल पंचायत से मुखिया पद के लिए एक भी नामांकन नहीं किया गया. नामांकन के लिए पदवार पांच काउंटर बनाये गये हैं. प्रत्येक काउंटर पर एक-एक सहायक काउंटर बनाये गये हैं, जिससे प्रत्याशियों को नामांकन करने में कठिनाई न हो सके. नामांकन प्रपत्र भरने के लिए आवश्यक शपथ पत्र बनाने के लिए प्रखंड परिसर के बाहर आधा दर्जन नोटरी का टेबुल लगा हुआ है, जहां पर शपथ पत्र बनाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन प्रखंड कार्यालय पर उमड़ी भीड़ और प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ से मुख्यालय दिन भर गुलजार रहा.