बक्सर : जनता दरबार में गुरुवार को 95 मामलों का निष्पादन किया गया. डीएम रमण कुमार ने सभी अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ जनता दरबार लगाया और मामले की त्वरित सुनवाई की. जनता दरबार में सर्वाधिक नौ मामले बक्सर एसडीओ से जुड़े आये. जबकि डुमरांव एसडीओ के सात मामले जनता दरबार में लेकर फरियादी पहुंचे थे, […]
बक्सर : जनता दरबार में गुरुवार को 95 मामलों का निष्पादन किया गया. डीएम रमण कुमार ने सभी अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ जनता दरबार लगाया और मामले की त्वरित सुनवाई की. जनता दरबार में सर्वाधिक नौ मामले बक्सर एसडीओ से जुड़े आये. जबकि डुमरांव एसडीओ के सात मामले जनता दरबार में लेकर फरियादी पहुंचे थे,
जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन कर दिया. इन मामलों में सर्वाधिक मामले जमीन विवाद और दाखिल खारिज के आये. साथ ही भू-अर्जन से जुड़े सात मामले बक्सर के आये और डीसीएलआर बक्सर और डुमरांव के दो-दो मामले जनता दरबार में आये.
इसके अतिरिक्त प्रखंडों के भी कई मामले जनता दरबार में आये, जिसमें इटाढ़ी सीओ के पांच, नावानगर सीओ के चार, बक्सर सीओ के चार, ब्रह्मपुर सीओ के चार, राजपुर सीओ के छह, सिमरी सीओ के चार मामले सामने आये. बिजली विभाग के पांच मामले जनता दरबार में आये, जो बक्सर कार्यपालक अभियंता, बिजली की शिकायत लेकर फरियादी जनता दरबार में आये थे.