बक्सर : राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्य रखने के लिए और बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर गुरुवार को आम आदमी पार्टी की नेत्री श्वेता पाठक के नेतृत्व में शांति मार्च निकाला गया, जिसमें लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए और आपसी भेदभाव बनाये रखने के लिए लोगोन से अपील की गयी. बाद में एक सभा भी की गयी, जिसकी अध्यक्षता श्वेता पाठक ने की और संचालन शकील अहमद ने किया.
बैठक में संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की गयी. निकाला गया शांति मार्च शहर के विभिन्न भागों से होकर मुनीम चौक तक पहुंचा. और वहां सभा हुई. मौके पर आप नेत्री श्वेता पाठक ने कहा कि देश की अखंडता एवं एकता बनाये रखने का दायित्व हर भारतवासियों का है. मौके पर लालसा देवी, माधुरी देवी, विंदा देवी, सर्वेश कुमार पांडेय, टिंकू राय, चुन्नू बाबा, चंदन पांडेय, रमेश वर्मा, मनोज कुमार, नरसिंह कुशवाहा, प्रमोद सिंह, सुरेश यादव, शशि कांत, देव मुनि नट आदि शामिल थे.