बक्सर : सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि 2020 तक के लिए बिहार की जनता ने नीतीश-लालू को मैंडेट दिया है, मगर यह सरकार इतने समय तक नहीं टिक पायेगी. उन्होंने कहा कि नमो सरकार को उखाड़ने के लिए नीतीश कुमार सपना देख रहे हैं, मगर सात बार जन्म लेने के बाद भी उनका यह सपना पूरा नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के प्रयासों से देश में प्रगति की उम्मीदें जगी हैं और पूरे देश की जनता नमो के साथ है. जेएनयू मामले और अफजल गुरु के मामले को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा है कि कांग्रेस जैसी पार्टी के लोग इस मामले में देश की राष्ट्रीयता को चोट पहुंचा रहे हैं.
कांग्रेस को छोड़ कर सीपीआइ और अन्य पार्टियां पहले भी राष्ट्र विरोधी कई कार्यों में लिप्त रही हैं, मगर कांग्रेस के राहुल गांधी ने जिस तरह बयानबाजी की है, उससे देश की अखंड़ता को झटका लगा है. भारत माता जिंदाबाद की जगह अफजल गुरु जिंदाबाद के नारेबाजी करना राष्ट्रीयता के खिलाफ है. सोनिया गांधी को इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि सूबे में अपराध अपने चरम सीमा पर है़ इसे रोकने के लिए नीतीश कुमार कोई कदम नहीं उठा रहे़ जनता त्राहिमाम कर रही है. जिस विश्वास के साथ जनता ने वोट िदया था, उसका ये लोग अपमान कर रहे हैं.
सर्किट हाउस में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सांसद श्री चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार और उनके बड़े भाई लालू प्रसाद के नेतृत्व में चल रही सूबे की सरकार में हत्या, अपहरण, लूट जैसी घटनाएं लगातार घट रही हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को चूहे और लालू प्रसाद को भालू की संज्ञा देते हुए कहा कि भाजपा किसी भी कीमत पर आतंकवादियों और राष्ट्र विरोधियों को नहीं छोड़ेगी. जेएनयू के मामले में कन्हैया के समर्थन में जिस तरह बयानबाजी हो रही है वह किसी भी कीमत पर राष्ट्र हित में नहीं है.