24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एग्रो बिहार के लिए बक्सर से 220 किसानों का जत्था पटना रवाना

जलवायु के प्रभाव के प्रशिक्षण में 50 किसान आज होंगे रवाना बक्सर : मौसम के बदलते मिजाज का फसलों पर पड़ते प्रतिकूल प्रभाव से निपटने की तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के लिए और जलवायु परिवर्तन अनुरूप कृषि प्रणाली विषय पर 50 कृषकों का जत्था 19 फरवरी को कृषि विज्ञान केंद्र, स्काडा भोजपुर के लिए रवाना […]

जलवायु के प्रभाव के प्रशिक्षण में 50 किसान आज होंगे रवाना

बक्सर : मौसम के बदलते मिजाज का फसलों पर पड़ते प्रतिकूल प्रभाव से निपटने की तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के लिए और जलवायु परिवर्तन अनुरूप कृषि प्रणाली विषय पर 50 कृषकों का जत्था 19 फरवरी को कृषि विज्ञान केंद्र, स्काडा भोजपुर के लिए रवाना होगा. इससे पूर्व गुरुवार को एग्रो बिहार-2016 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विभिन्न प्रखंडों से कुल 220 कृषकों का जत्था एक दिवसीय परिभ्रमण के लिए बस से पटना के लिए रवाना हो गया.
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण के निदेशक रणवीर सिंह ने इस दल को रवाना किया. एग्रो बिहार में देश भर से कृषि के आधुनिक यंत्र के विक्रेताओं को भाग लेना है, जिससे कृषकों को नयी तकनीक के बारे जानकारी मिलेगी. साथ ही खेती की नयी तकनीक से कृषक लाभान्वित होंगे . 19 फरवरी को आरा के लिए रवाना होनेवाला दल पांच दिवसीय कार्यक्रम 19 फरवरी से 23 फरवरी आरा में रहकर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम भाग लेगा,
जिसमें कृषक वैश्विक स्तर पर बदलते मौसम के रूप एवं उसके दुष्परिणाम से निबटने के लिए विकसित कि गयी नीय कृषि प्रणालियों के बारे में जानकारी ले सकेंगे. आत्मा के निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए लघु व छोटे किसानों को इस शिविर के लिए चयनीत किया गया है. बड़े किसानों को अगर कुछ कम पैदावार भी होती है, तो उनका काम चल जाता है, मगर छोटे किसानों के लिए समस्या हो जाती है.
कृषकों को इस विषय पर प्रशिक्षण देने के लिए राज्य के विभिन्न संस्थानों से कृषि वैज्ञानिक आ रहे हैं. इस संबंध में परियोजना निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कृषकों के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा. किसानों को आर्थिक क्षति एवं समय की बरबादी से बचाव के लिए इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम से कृषक लभान्वित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें