बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवनी कमरपुर हॉल्ट के पास गांव लौट रहे एक युवक की बाइक के डिक्की से ढाई लाख रुपये निकाल लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की है. जिस समय बाइक से रुपये निकाले गये उस समय बाइक पर सवार युवक गेट मैन से बात करने गया था, तभी उसकी डिक्की से रुपये शातिर निकाल लिये. संयोग है कि बाप-बेटे एक साथ बाइक से जा रहे थे और जिस समय घटना घटी उस समय गाड़ी के पास कोई नहीं था.
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पवनी कमरपुर हॉल्ट के पास इटाढी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा के रहनेवाले दीपक सिंह के साथ हुई. दीपक सिंह अपने बेटे संजीत कुमार के साथ बक्सर स्टेट बैंक से ढाई लाख रुपये निकाल कर गांव जा रहे थे. गुमटी बंद थी और केबिन मैन से बात करने दीपक सिंह चले गये़ वहीं, बेटा संजीत भी पेशाब करने चला गया. दोनों गाड़ी के पास ही थे, मगर पता नहीं चल पाया और देखते ही देखते उचक्कों ने ढाई लाख रुपये डिक्की खोल कर निकाल लिया़ घटना की पुष्टि बक्सर डीएसपी शैशव यादव ने करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़