केसठ : प्रखंड के दसियांव गांव स्थित शिव मंदिर के परिसर में मंगलवार को 15वें हरसु ब्रह्मदेव जयंती महोत्सव का शुभारंभ हुआ. यह महोत्सव 19 फरवरी तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत रामचरित मानस के 24 घंटे अखंड पाठ सुबह आठ बजे से शुरू हुआ, जिसमें राम नगद दुबे, जनार्दन उपाध्याय, श्यामा कांत दुबे, राम लक्ष्मण दास समेत अन्य लोगों ने बारी-बारी से रामचरित मानस का पाठ किया. कथा और प्रवचन बुधवार को दो बजे दिन से शुरू होगा,
जिसमें कई संत महात्माओं के आने की सूचना है. पुजारी लक्ष्मण दास जी ने कहा कि 17 से 19 फरवरी तक दो बजे दिन से शाम पांच बजे तक और शाम सात बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रवचन होगा, जिसके लिए पं. उमेश ओझा, ब्रजवासी, आचार्य धर्मेंद्र तिवारी, जनार्दन उपाध्याय, हलचल दास जी महाराज और उमेश दुबे समेत अन्य संतों के द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हरसू ब्रह्मदेव की जयंती के अवसर पर हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु व भक्त भाग लेते हैं. बाहर से आनेवाले श्रोताओं के लिए रात्रि विश्राम और प्रसाद की व्यवस्था भी की गयी है.प्रवचन के अलावा भजन-कीर्तन संध्या का कार्यक्रम भी चलेगा, जिसमें स्थानीय गायक शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरेराम दुबे, दयानंद दुबे, रमेंद्र दुबे, मनु दुबे, राम वचन तिवारी, चंद्रिका दुबे, श्रीकांत दुबे समेत अन्य लोग लगे हुए हैं.