केसठ : प्रखंड के दसियांव गांव स्थित शिवमंदिर के परिसर में हरसु ब्रह्मदेव जयंती महोत्सव का आयोजन 16 फरवरी से शुरू होगा, जो 19 फरवरी तक चलेगा. इस कार्यक्रम में कई संतों और प्रवचनकर्ताओं के आने की अनुमति मिली है.मंदिर के पुजारी लक्ष्मण दास जी महाराज ने बताया कि 16 फरवरी को मानस पाठ होगा.
17 से 19 फरवरी तक दिन के दो बजे से पांच बजे शाम तक तथा सात बजे रात्रि से 10 बजे रात्रि तक कथा प्रवचन होगा. उन्होंने कहा कि श्रीमन नारायण उर्फ मामा जी के परम शिष्य विभूषित पंडित उमेश ओझा, ब्रजवासी, आचार्य धर्मेंद्र तिवारी, ब्रह्मपुर धाम, जनार्दन उपाध्याय, सेवानिवृत्त शिक्षक उच्च विद्यालय रघुनाथपुर पं. हलचल दास जी महाराज बक्सर तथा जीयर स्वामी के परम शिष्य उमेश दुबे बक्सर के आने की स्वीकृति मिली है.
उन्होंने बताया कि यह महोत्सव हरसु ब्रह्मदेव की जयंती के अवसर पर 15वां साल मनाया जा रहा है. बाहर से आनेवाले भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए रात्रि विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान प्रवचनकर्ताओं के द्वारा विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से शिव विवाह, राम विवाह,सबरी कथा,सुदामा चरित्र सुनाया जायेगा. समिति में दयानंद दुबे,रमेंद्र दुबे, हरेराम दुबे, चंद्रिका दुबे, मनु दुबे, श्रीकांत दुबे, राम वचन तिवारी, राम नगद दुबे समेत अन्य लोग शामिल हैं.