चौसा : गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की शाम चौसा रेलवे स्टेशन के पास से एसटीएफ और मुफिस्सल पुलिस ने छापेमारी कर पिस्तौल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाने में ले जाकर पूछताछ की.
Advertisement
गुप्त सूचना पर एसटीएफ व मुफस्सिल पुलिस को मिली कामयाबी
चौसा : गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की शाम चौसा रेलवे स्टेशन के पास से एसटीएफ और मुफिस्सल पुलिस ने छापेमारी कर पिस्तौल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाने में ले जाकर पूछताछ की. इनके पास से दो पिस्टल, एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. गिरफ्तार रितेश राजभर पिता महेंद्र राजभर […]
इनके पास से दो पिस्टल, एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. गिरफ्तार रितेश राजभर पिता महेंद्र राजभर ग्राम सोनी, सुनील सिंह ग्राम खिरी दोनों राजपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. यह हथियार की खरीद-बिक्री का कारोबार करते हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये कहीं जा रहे हैं. तभी तत्काल छापेमारी कर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.सोमवार को पुलिस दोनों को जिला मुख्यालय ले गयी.
क्या कहते हैं एसपी
बक्सर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गये दोनों लोग हथियारों के कारोबारी थे, जिन्हें गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया. इनके पास से दो रिवाल्वर भी पुलिस ने बरामद की है. काफी दिनों से ये दोनों लोग हथियारों की खरीद-बिक्री का धंधा करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement