डायट प्राचार्य श्रीभगवान पांडेय काे दी गयी विदाई
Advertisement
राजा हो या रंक, गुरु गुरु होते हैं : युवराज
डायट प्राचार्य श्रीभगवान पांडेय काे दी गयी विदाई डुमरांव़ : राजा हो या रंक, गुरु-गुरु होता है़ उक्त बातें युवराज चंद्र विजय सिंह ने अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय परिसर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के निवर्तमान प्राचार्य श्रीभगवान पांडेय के अवकाश प्राप्त करने के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह में कहीं. कार्यक्रम की […]
डुमरांव़ : राजा हो या रंक, गुरु-गुरु होता है़ उक्त बातें युवराज चंद्र विजय सिंह ने अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय परिसर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के निवर्तमान प्राचार्य श्रीभगवान पांडेय के अवकाश प्राप्त करने के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह में कहीं. कार्यक्रम की शुरुआत जयती जय-जय मां सरस्वती मां वीणावादिनी सरस्वती वंदना प्राशु कुमारी ने प्रस्तुत कर की़ वहीं, स्वागत स्वागतम स्वागत मन की पीड़ा गूंजे ध्वनि मंगलम स्वागत गीत ज्योति पांडेय ग्रुप ने प्रस्तुत किया़
जबकि करे के विदाई मन ना करेला, जन जाइ हमनी के छोड़ जी संतोष कुमार की प्रस्तुति ने कार्यक्रम के माहौल का नम कर दिया़ प्रशस्ति पत्र अखिलेश्वर सिंह और अभिनंदन पत्र मुरारी कांत प्रसाद ने पढ़ा़ कार्यक्रम में ब्रह्मा पांडेय, माध्यमिक शिक्षक संघ जिला सचिव ललित शर्मा, कामता लाल सिन्हा, शिवजी पाठक, सीपीएसएस हाइस्कूल के एनपी तिवारी, डॉ मनीष कुमार, रामजी पांडेय, धीरज कुमार शामिल रहें. कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय प्रसाद ने किया़
मां बच्चे को जन्म देती है व गुरु एक अच्छे व्यक्तित्व को : डुमरांव़ मध्य विद्यालय करूअज परिसर में सुरेंद्र कुमार उपाध्याय व दूधनाथ भारती के सेवानिवृत्त पर विद्यालय परिवार ने विदाई समारोह आयोजित किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता साधनसेवी पवन मिश्रा और संचालन सत्येंद्र कुमार ने किया. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि गुरु व शिष्य की परंपरा आज भी कायम है़
मां बच्चे को जन्म देती है और गुरु एक अच्छे व्यक्तित्व को़ वक्ताओं में धर्मेंद्र दूबे, इमाम अली, सुरेंद्र चौधरी, संगीता, नीतू, सुषमा, माया ने सेवानिवृत्त शिक्षक के जीवनवृत पर प्रकाश डाला़ मौके पर अंजेनय ओझा, संतोष ठाकुर, बृज भूषण सिंह, विनोद ठाकुर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement