22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे तक बाधित रहा बक्सर-पटना रेल मार्ग

बक्सर : बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो जाने से पटना की ओर जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस समेत लगभग 30 ट्रेनें का परिचालन बाधित हो गया. तीन घंटे तक डाउन परिचालन ठप रहा. जानकारी के मुताबिक रविवार को जोगबनी की ओर जा रही 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन […]

बक्सर : बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो जाने से पटना की ओर जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस समेत लगभग 30 ट्रेनें का परिचालन बाधित हो गया. तीन घंटे तक डाउन परिचालन ठप रहा. जानकारी के मुताबिक रविवार को जोगबनी की ओर जा रही 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन मुगलसराय से खुल कर बक्सर की ओर आ रही थी.जब ट्रेन बक्सर के समीप पहुंची, तो अचानक इंजन में खराबी आ गयी और इंजन एकाएक फेल हो रूक गयी.

इसकी सूचना मिलते ही रेल अधिकारी सचेत हुए और तुरंत डाउन परिचालन को ठप कर दिया गया,जिससे पटना की ओर जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन समेत लगभग 30 ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. इस दौरान बक्सर में खड़ी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन को काट कर सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में जोडा गया,जिसके बाद ट्रेन को खींचकर बक्सर लाया गया.तीन घंटे के बाद पटना की ओर जानेवाली ट्रेनों को आगे की ओर बढाया गया.इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

सीमांचल एक्सप्रेस के इंजन फेल हो जाने से नन स्टॉपेज 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी लगभग तीन घंटे तक जाम में फंसी रही,जिससे ट्रेन में मौजूद यात्रियों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ी.ट्रेन में खाने-पीने की चीजों की किल्लत हो गयी थी.यात्रियों को खाने-पीने की चीजों के लिए स्टेशन के बाहर जाना पडा.इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक एमके पांडेय ने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में खराबी आने से इंजन फेल हो गया था.बाद में डाउन परिचालन को पुन चालू कराया गया.

ट्रेन की चपेट में आने से मौत
रविवार को डुमराव-टुडीगंज स्टेशन के बीच रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी.जीआरपी थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को दोपहर नदॉव निवासी रामाकांत चौहान के पुत्र कमल चौहान ट्रैक पार करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गये और उसकी मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. हालांकि पुलिस को मौत का कारण ठीक से पता नही चल पाया है.
स्टेशन पर भिखारिन की मौत
रविवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर 50 वर्षीया एक अज्ञात भिखारिन की मौत ठंड से हो गयी.शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया. शव की पहचान नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें