22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध को लेकर आज शपथ लेंगे जिलावासी

बक्सर : राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मद्य निषेध कार्यक्रम को लेकर नगर भवन में कार्यशाला आयोजित किया जायेगा, जिसका उद्घाटन डीएम रमण कुमार करेंगे. इस मौके पर करीब 700 लोग मद्य निषेध को लेकर शपथ लेंगे और साथ ही कई तरह के कार्यक्रमों के जरिये मद्यपान की खामियों और बुराइयों को चित्रित करेंगे. […]

बक्सर : राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मद्य निषेध कार्यक्रम को लेकर नगर भवन में कार्यशाला आयोजित किया जायेगा, जिसका उद्घाटन डीएम रमण कुमार करेंगे.

इस मौके पर करीब 700 लोग मद्य निषेध को लेकर शपथ लेंगे और साथ ही कई तरह के कार्यक्रमों के जरिये मद्यपान की खामियों और बुराइयों को चित्रित करेंगे. इस कार्यक्रम में 100 आंगनबाड़ी सेविका, 100 आशा, 100 संकुल संसाधन केंद्र के बच्चे तथा जीविका के 300 लोग शामिल होंगे.
मौके पर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, डीइओ ओंकारनाथ सिंह, उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार और जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक समेत कई अधिकारी शामिल होंगे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना के एसके मेमोरियल हॉल में होनेवाले कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से इस कार्यक्रम को जोड़ा जायेगा.साथ ही समूह गान और अन्य कार्यक्रमों के जरिये लोगों में नशा सेवन न करने के प्रति जागरूकता लायी जायेगी. मौके पर मद्य निषेध से संबंधित लोगों को शपथ भी दिलाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें