अंचल कार्यालय में हुई बैठक
Advertisement
भूकंप से बचने के लिए किया गया मॉक ड्रील
अंचल कार्यालय में हुई बैठक केसठ : अंचल कार्यालय के सभागार में भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर सोमवार को अंचल कर्मियों के साथ बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकांत ने की. बैठक में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के निमित मॉक ड्रील का भी आयोजन हुआ. अंचलाधिकारी ने उपस्थित सभी कर्मियों से चर्चा करते हुए […]
केसठ : अंचल कार्यालय के सभागार में भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर सोमवार को अंचल कर्मियों के साथ बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकांत ने की. बैठक में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के निमित मॉक ड्रील का भी आयोजन हुआ. अंचलाधिकारी ने उपस्थित सभी कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि भूकंप से बचाव के लिए हम सबको कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भूकंप का झटका महसूस होते ही अपने स्थान से निकल कर बाहर खुले मैदान में आ जाएं और मकान में फंसे लोगों को बाहर निकालने में सहयोग करें.
भूकंप के समय घर से भागने का प्रयास नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे जान को खतरा हो सकता है. बचाव के लिए घर में मजबूत टेबुल, पलंग और चौकी के नीचे छुप जाना चाहिए. भूकंप के समय अपने घरेलू गैस सिलिंडर और बिजली के स्विच को ऑफ कर दें. सीओ ने उपस्थित लोगों से भूकंप के दौरान होनेवाली परेशानी को लेकर चर्चा की और इसके लिए जागरूक रहने की अपील की. मौके पर सीआइ राम बहादुर चौधरी, कर्मचारी दीवान इरफान खां, कालिका चरण सिंह, राजकुमार सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement