28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप में जागरूकता से बच सकती है जान

बक्सर : भूकंप सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी है. क्योंकि जागरूकता के अभाव में भूकंप से बड़ा जानमाल का नुकसान होता है.भूकंप का केंद्र अगर आसपास के क्षेत्रों में हो, तो उसकी ताकत ज्यादा होती है और नुकसान ज्यादा होता है.अगर जागरूक लोग अपने स्तर से बचाव कर लें और अपनी संपत्ति का मोह माया […]

बक्सर : भूकंप सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी है. क्योंकि जागरूकता के अभाव में भूकंप से बड़ा जानमाल का नुकसान होता है.भूकंप का केंद्र अगर आसपास के क्षेत्रों में हो, तो उसकी ताकत ज्यादा होती है और नुकसान ज्यादा होता है.अगर जागरूक लोग अपने स्तर से बचाव कर लें और अपनी संपत्ति का मोह माया त्याग दें,

तो निश्चित तौर पर जानमाल के नुकसान से बचा जा सकता है. नगर भवन में शनिवार को भूकंप सुरक्षा सप्ताह के मौके पर आयोजित सेमिनार में जिलाधिकारी रमण कुमार ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लगातार आये भूकंपों से न सिर्फ युवा, बल्कि तीन पीढ़ियों के लोग भूकंप के झटके से अवगत हो गये हैं और इसका लाभ आनेवाले दिनों में जरूर मिलेगा.सेमिनार में जिले के तमाम अधिकारी शामिल हुए, जिसमें उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी ने कहा कि जागरूकता और बचाव से भूकंप के नुकसान से काफी हद तक बचा जा सकता है.

इसके लिए जिला आपदा विभाग अपनी ओर से प्रयास करती रहती है. जिला आपदा प्रभारी वरीय उप समाहर्ता सुनील कुमार ने बताया कि भूकंप के झटके आने की संभावना अभी खत्म नहीं हुई है. इसलिए आपदा विभाग इसकी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा ने कहा कि भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसे बचाव के जरिये ही जीवन सुरक्षित रह सकता है. मौके पर जिले के सिविल सर्जन डॉ बीके सिंह, एडीएम एम सिद्दिकी, वरीय उप समाहर्ता नासिर हुसैन, जिला परिषद सदस्य डॉ मनोज यादव और आत्मा के निदेशक रणधीर सिंह समेत प्रखंडों के बीडीओ-सीओ, आंगनबाड़ी सेविका एएनएम और आशा कार्यकर्ता भी भूकंप कार्यशाला में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें