बक्सर : पटना विश्वविद्यालय की 165 वीं जयंती समारोह में हुए हंगामें को लेकर एआइएसएफ बक्सर जिला कमेटी ने यमुना चौक पर राज्यव्यापी चक्का जाम के तहत चक्का जाम किया और विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पटना विश्वविद्यालय के कुलपति और छात्रों के साथ मारपीट करनेवाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई व गिरफ्तारी की मांग की.
एआइएसएफ के छात्र नेता लकी जायसवाल ने कहा कि छात्र संघ का चुनाव नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है और बिहार के छात्र इसके लिए विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट आ रही है और सरकार चुप्पी साधे बैठी है.