बक्सर : नया बाजार चर्च के फादर जेम्स अमा कटर से दो लाख रुपये रंगदारी की मांग अपराधियों द्वारा की गयी है. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. धमकी मोकामा के कुख्यात अपराधी ज्ञान द्वारा दी गयी है. पुलिस सूत्रों से और नगर थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार फादर द्वारा कहा गया है
कि वर्ष 2005, में जब वे मोकामा चर्च में पदस्थापित थे, तभी मोकामा के ज्ञान ने उनसे रंगदारी मांगी थी. बाद में क्रिश्चन समुदाय द्वारा लिये गये फैसले के बाद उनका स्थानांतरण नयी बाजार चर्च में कर दिया गया. इसके बाद शुक्रवार को चर्च के अंदर एक व्यक्ति ब्रदर कुलदीप से आकर मिला और उससे फादर से यह कहने को कहा कि मोकामा से बक्सर आने के बाद भी उन्हें मुक्ति नहीं मिलेगी और उन्हें दो लाख रुपये देना ही पड़ेगा.
नहीं, तो हत्या कर दी जायेगी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2005, में मोकामा के ज्ञान ने मोकामा चर्च के फादर मैथ्यू उजुकाल की हत्या कर दी थी और वर्तमान नया बाजार के फादर ने ही मोकामा में ज्ञान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.