संवाददाता, बक्सर/इटाढ़ी
जननी सुरक्षा योजना के तहत फर्जी प्रसव दिखा कर सरकारी राशि निकासी करने के मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आशा कार्यकर्ता के खिलाफ इटाढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. फर्जी प्रसव के मामले में प्राथमिकी दर्ज होते ही प्रखंड के आशा कार्यकर्ताओं के बीच खलबली मच गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इटाढ़ी प्रखंड के विक्रम इंग्लिश पंचायत स्थित गोपुर गांव निवासी आशा कार्यकर्ता सुषमा देवी ने योजनाबद्ध तरीके से सुरेंद्र राम की पत्नी मुन्नी देवी का प्रसव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटाढ़ी में दिखा कर जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि दो हजार रुपये की निकासी कर ली. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दो हजार में 14 सौ रुपया प्रसूता को और छह सौ की राशि आशा कार्यकर्ता को दी जाती है. पुलिस के अनुसार मुन्नी देवी का प्रसव निजी अस्पताल में कराया गया था. परंतु मुन्नी देवी के नाम पर दूसरी औरत का फोटो चिपका कर आशा कार्यकर्ता के माध्यम से राशि की निकासी कर ली गयी. फर्जी निकासी का मामला सामने आते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला पदाधिकारी को दी. जिला पदाधिकारी ने इस मामले की जांच जिला पंचायत पदाधिकारी से करायी.
जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश सिविल सजर्न को दिया. सिविल सजर्न के आदेश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार ने इटाढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में अभी तक आशा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.