बक्सर : चुरामनपुर पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर पांडेय उर्फ झम्मन पांडेय को एनएच 84 पर उनके घर के पास ही सोमवार को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम अपराधियों ने दोपहर में पान की दुकान पर दिया. बक्सर से लौट कर रोज की तरह पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर पांडेय घर जाने से पहले पान खा रहे थे,
तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने ताबड़तोड़ चार-पांच गोलियां दाग दीं. गोली लगते ही वे गिर गये और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पुलिस भी तुरंत पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए शेष पेज 13 पर
चुरामनपुर पैक्स अध्यक्ष…
सदर अस्पताल ले गयी. डीएसपी शैशव यादव और औद्योगिक थाना क्षेत्र के थानाप्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में पुलिस जुट गयी है. हत्यारे गोली मारने के बाद आराम से बाइक पर सवार होकर भाग निकले. घटना के कारणों के बारे में पुलिस फिलहाल कुछ बताने में असमर्थ है. ज्ञात हो कि पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर पांडेय की पत्नी शशि प्रभा सरपंच हैं और पत्नी के सरपंच होने के कारण कई फैसलों में पैक्स अध्यक्ष की बढ़-चढ़ कर भागीदारी रहती थी. आसपास के गांवों के लोग भी रामाशंकर पांडेय को सरपंच जी के नाम से पुकारते थे.
दो भाइयों में रामाशंकर पांडेय बड़े थे. इनका छोटा भाई धनजी पांडेय हैं. रामाशंकर पांडेय को एक बेटा और एक बेटी है. घटना के बाद पूरे गांव के अंदर तनाव है.