21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 दिनों में 20 मौतें

नवानगर से भोजपुर के बीच हुए दर्जन भर सड़क हादसे डुमरांव : पुराना भोजपुर के तकिया मुहल्ला निवासी रामकुमार चौधरी का एकलौता पुत्र हीरो कुमार की मौत बाइक के आमने-सामने की टक्कर में हो गयी़ आठ दिसंबर को हुए इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. एक तरफ मां की कोख […]

नवानगर से भोजपुर के बीच हुए दर्जन भर सड़क हादसे

डुमरांव : पुराना भोजपुर के तकिया मुहल्ला निवासी रामकुमार चौधरी का एकलौता पुत्र हीरो कुमार की मौत बाइक के आमने-सामने की टक्कर में हो गयी़ आठ दिसंबर को हुए इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. एक तरफ मां की कोख उजड़ी, तो दूसरी ओर जीविका चलानेवाला व्यापार भी ठप हो गया़ बेटे की मौत के वियोग में मां राधिका देवी खाट पकड़ लीं हैं
और पिता राजकुमार दवाओं के बोझ तले दब कर कर्ज में डूब गये हैं. यह एक परिवार की कहानी नहीं, बल्की 90 दिनों में 20 मौतों का गवाह बना डुमरांव-बिक्रमगंज स्टेट हाइवे पर उन सभी परिवारों का है.
नहीं होता नियमों का पालन
वाहनों के परिचालन में यातायात नियमाें का पालन नहीं होता है. बेधड़क तेज रफ्तार से चल रहे वाहनों के दुर्घटना होने से पल भर में खुशियां मिट जाती हैं. फिर भी वाहनचालक अपनी आदत से बाज नहीं आते़ इस मामले में पुलिस प्रशासन भी बेफिक्र है़ सड़कों पर ओवरलोडिंग व तेज रफ्तार व नाबालिग चालकों से भी आये दिन हादसे हो रहे हैं. लेकिन, पुलिस कुछ दिन रोक-टोक कर फिर शांत बैठ जाती है.
कागजात की नहीं होती जांच
परिवहन विभाग द्वारा वाहनों संबंधित कागजात की जांच नहीं होती. वाहनचालक बगैर कागजात के ही वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ाते हैं. हादसे के बाद कई बार खुलासा हुआ है कि चालक के पास डीएल व वाहन का बीमा तक नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र में लोग वाहन खरीदने के बाद दुबारा प्रदूषण व बीमा वाहनों के नहीं कराते.
क्या कहते हैं लोग
नगर के सुभाष, विनोद, विवेक व अनिल कहते हैंै कि विभाग में बगैर प्रशिक्षण के ही डीएल मिल जाता है़ बस मोटी रकम की जरूरत है़ लोगों का कहना है कि इसके लिए विभाग को चालकों के लिए वाहन परिचालन व यातायात नियमांे संबंधी प्रशिक्षण की सख्त आवश्यकता है़
क्या कहता है प्रशासन
डीएसपी केपी सिंह की मानें, तो वाहन चेकिंग को लेकर सभी थानाध्यक्षों को हिदायत दी गयी है़ जिसमें विशेष तौर पर कागजात की जांच होती है़ नहीं होने पर जुर्माना या वाहन को जब्त किया जाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें