बक्सर : जिले के सिमरी थाना अंतर्गत नगपुरा गांव के मिशन मोड़ के समीप बुधवार की रात अपराधियों ने फौजी उपेंद्र पांडेय की गोली मार कर हत्या कर दी. वह राजस्थान के गंगानगर स्थित थर्ड बिहार रेजिमेंट में पदस्थापित थे.
सिमरी थाना अंतर्गत खैरापट्टी गांव निवासी पांडेय खरहाटांड गांव में अपनी साली के मंगनी में भाग लेकर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे.