सदर अस्पताल की साफ-सफाई से काफी असंतुष्ट दिखे अधिकारी
Advertisement
राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने की सदर अस्पताल की जांच
सदर अस्पताल की साफ-सफाई से काफी असंतुष्ट दिखे अधिकारी टीम ने चिकित्सकों को समय पर आने का दिया निर्देश बक्सर : जिले के तीन अस्पतालों का औचक निरीक्षण राज्य स्वास्थ्य समिति पटना से पहुंची टीम द्वारा किया गया. राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य संस्थानों को दी जा रहीं सुविधाएं आम लोगों तक पहुंच रहीं हैं या […]
टीम ने चिकित्सकों को समय पर आने का दिया निर्देश
बक्सर : जिले के तीन अस्पतालों का औचक निरीक्षण राज्य स्वास्थ्य समिति पटना से पहुंची टीम द्वारा किया गया. राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य संस्थानों को दी जा रहीं सुविधाएं आम लोगों तक पहुंच रहीं हैं या नहीं, इसकी विधिवत जांच पटना से पहुंची राज्य स्वास्थ्य समिति के सहायक निदेशक वाइके पाठक के नेतृत्ववाली तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को की.
टीम के सदस्यों ने पहले के अपेक्षा बेहतर व्यवस्था पाया, पर सदर अस्पताल की व्यवस्था से नाखुश दिखे और संबंधित लोगों को सुधार का निर्देश भी मिला. सदर अस्पताल में दवा की कमी पायी, जिसे शीघ्र बढ़ाने का निर्देश दिया गया.
राज्य सरकार द्वारा राज्य में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के तहत गुरुवार को सदर अस्पताल में राज्य स्वास्थ्य समिति के सहायक निदेशक के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई एवं दवा की कमी पायी. हृदय रोग विभाग बंद मिला, जो कभी खुलता नहीं है. इसीजी मशीन पर धूल की एक परत जमी है.
दंत चिकित्सक निरीक्षण के दौरान नहीं थे. दंत चिकित्सक डॉ एके सिंह नियमत: अपने निर्धारित दिन को 11 बजे के बाद ही पहुंचते हैं. पेइंग वार्ड तक गंदे थे. एनआरसी जांच में अधिकारियों ने किचन को मरीज के आवासन के साथ पाया, जो उनके स्वास्थ्य हित में नहीं था.
भोजन एवं चादर की व्यवस्था से भी अधिकारी असंतुष्ट दिखे.फैमिली प्लानिंग काउंसलर को युवा क्लिनिक में बैठाने का निर्देश दिया. जांच टीम के नेतृत्वकर्ता वाइके पाठक ने कहा कि रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल डुमरांव एवं सदर अस्पताल बक्सर की व्यवस्थाओं की जांच की गयी. पहले से व्यवस्था बेहतर है. बक्सर सदर अस्पताल में दवा की कमी एवं साफ-सफाई से काफी असंतुष्ट हूं और शीघ्र सुधार करने का निर्देश दिया हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement