सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पैसे बंटे राजपुर. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्घावस्था पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन, नि:शक्ता पेंशन सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा से जुड़े पेंशन की राशि का वितरण मंगलवार को प्रखंड के सिकठी पंचायत और मटकीपुर पंचायत में किया गया़. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मद में लाभुकों को दो माह का भुगतान किया गया है. शेष राशि का भुगतान अब बैंक खाते से किया जायेगा़दो पक्षों में मारपीट, चार पर प्राथमिकी दर्जडुमरांव़ कोरानसराय थाना क्षेत्र के कनझरूआं गांव में पुआल जलाकर आग तापने को लेकर उठे विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जाती है़ सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नंदन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जख्मी जितेन्द्र कुमार मिश्रा को तत्काल अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है़ इस मामले को लेकर एक पक्ष द्वारा गांव के शशिकांत मिश्रा, शिवकुमार मिश्रा, छोटक मिश्रा व मनीष मिश्रा पर मारपीट का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़ घटना को लेकर पुलिस ने बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी अदावत है़ सुबह में जितेन्द्र द्वारा ठंड से बचाव करने को लेकर पुआल जलाकर आग ताप रहा था कि पुआल के राख उड़ने के सवाल पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई़ और मामला मारपीट में बदल गया़ पुलिस इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है़175 बोतल शराब बरामदडुमरांव़ नया भोजपुर ओपी पुलिस ने स्टेट हाईवे स्थित मेरी वार्ड के समीप 175 बोतल शराब के साथ पुराना भोजपुर निवासी भुअर चौधरी को गिरफ्तार किया है़ थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया पुलिस को सूचना मिली श्री चौधरी डुमरांव की ओर से शराब लेकर भोजपुर लौट रहा था तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब को बरामद किया़ बताया जाता है कि पुराना भोजपुर गांव में शराब के अवैद्य कारोबार चलाया जाता है़ पेंशनरों में बंटे 10 लाख फोटो संख्या 05 : पेंशन पाते लाभुकडुमरांव़ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में नगर परिषद क्षेत्र के सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े पेंशनधारकों के बीच 10 लाख की राशि वितरित की गई़ बीडीओ जनार्दन तिवारी ने बताया कि वृद्घा पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन, विकलांग व अन्य पेंशनधारकों को जून व जुलाई दो माह की राशि दी गई है़ शेष राशि के लिए विभाग से मांग की गई़ वहीं अगले माह से पेंशनधारकों की राशि खाते में भेजी जायेगी़ इसके लिए शहरी पेंशनधारक अपने खातों के फोटो कॉपी प्रखंड मुख्यालय व ग्रामीण इलाके के पेंशनधारक अपने खातों के फोटो कापी पंचायत सचिव के पास जमा करेगें़ पेंशन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में पेंशनधारकों के बीच अफरातफरी का महौल बना रहा़
BREAKING NEWS
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पैसे बंटे
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पैसे बंटे राजपुर. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्घावस्था पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन, नि:शक्ता पेंशन सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा से जुड़े पेंशन की राशि का वितरण मंगलवार को प्रखंड के सिकठी पंचायत और मटकीपुर पंचायत में किया गया़. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement