22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतों में नमी नहीं, गेहूं के पैदावार पर संकट

खेतों में नमी नहीं, गेहूं के पैदावार पर संकटफोटो-9- स्प्रिंकलर से सिंचाई करते किसानराजपुर.इस बार सूखे की समस्या का मार झेल रहे किसानों को अब रबी फसल की भी मार झेलनी पड़ रही है. खरीफ फसल की कटाई के बाद किसानों ने अपने खेतों में गेहूं और चना की बोआई तो कर दी है लेकिन […]

खेतों में नमी नहीं, गेहूं के पैदावार पर संकटफोटो-9- स्प्रिंकलर से सिंचाई करते किसानराजपुर.इस बार सूखे की समस्या का मार झेल रहे किसानों को अब रबी फसल की भी मार झेलनी पड़ रही है. खरीफ फसल की कटाई के बाद किसानों ने अपने खेतों में गेहूं और चना की बोआई तो कर दी है लेकिन नमी नहीं होने से अधिकतर किसानों के बीज खेतों में ही सूख रहे है़ ऐसे में परेशान किसान अब डीजल पंप सेट चलाना शुरू कर दिये है़ गेहूं की सिंचाई के लिए चल रहे लगातार डीजल पंप के कारण भूमिगत जलस्तर भी नीचे गिरता जा रहा है़ अभी क्षेत्र के हंकारपुर, मंगरांव, संगरांव, नागपुर, रामपुर सहित अन्य गांवों में सिंचाई के कारण भूमिगत जल स्तर नीचे गिर गया है़ जिसके वजह से पीने वाले चापाकल भी धीरे-धीरे जवाब देना शुरू कर दिया है़ अगर यही हाल अभी है तो आने वाले समय में पानी की काफी किल्लत हो सकती है़ वहीं इस समस्या को देखते हुए और अपनी फसल को बचाने के लिए सिंचाई के कार्य में लगे मंगरांव के किसान रविन्द्र कुमार राय ने वैज्ञानिक तरीके से खेत की सिंचाई करना शुरू कर दिया है सोमवार से सिंचाई कर रहे किसान अपने खेत में स्प्रिंकलर के सहारे सिंचाई कर रहे हैं.मुखिया के घर के पास नहीं बनेगा मतदान केन्द्रराजपुर. पंचायत चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. मतदाता सूची का विखंडन का कार्य समाप्त होने के बाद अब बूथ बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है़. इसके लिए चुनाव आयोग से दिशा-निर्देश भी प्राप्त हो चुके हैं. बीडीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि राजपुर प्रखंड में कुल 19 पंचायतों के लिए लगभग इस बार 256 से अधिक बूथ बनाये जा सकते हैं. चुनाव आयोग के फरमान के अनुसार इस बार 700 मतदाता पर एक बूथ और इससे अधिक होने पर दो बूथ बनाये जायेंगे. इस बार वर्तमान मुखिया के घर से 100 मीटर की दूरी पर कोई बूथ है, तो वहां मतदान केंद्र नहीं बनेगा़. मतदान केंद्रों की सूची 7 जनवरी तक प्रकाशित कर दी जाएगी. 22 फरवरी तक इसका अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें