बक्सर : मेंटनेंस को लेकर सोमवार को पूरे जिले की बिजली को लगभग डेढ़ घंटे तक ठप रखा गया. एक साथ पूरे जिले में बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली विभाग के एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि मेंटनेंस को लेकर लगभग डेढ़ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप की गयी थी, ताकि मेंटनेंस का काम पूरा किया जा सके. बता दें कि जिले में लगभग एक लाख 12 हजार उपभोक्ता हैं.
सोमवार को नगर के बिजली से संबंधित कारोबारियों को लगातार दो घंटे तक जेनेरेटर का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं, सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों में जेनेरेटर के अभाव में कार्य को ठप रखना पड़ा. जानकारी के मुताबिक जिले को इटाढ़ी ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जाती है. जिले में लगभग 48 मेगावाट बिजली की खपत है. एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि मेंटनेंस का काम पूरा कर लिया गया.