बक्सर : ठंड के कारण शहर का जनजीवन थम सा गया है. दिन में धूप निकलने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं, मगर दिन ढलते ही लोग ठंड की पीड़ा झेलने लग रहे हैं. तापमान धीरे-धीरे गिर कर आठ डिग्री तक पहुंच गया, जिससे लोगों को फजीहत हो रही है. स्कूल जानेवाले बच्चे और लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
खास कर गरीब व कामकाजी महिलाओं को सुबह-सुबह उठ कर घर का चौका-बतरन करना पड़ रहा है. पछुआ हवा के चलने के कारण ठंड काफी बढ़ गयी है और लोगों ने अपने स्तर से अलाव जलाना भी शुरू कर दिया है. हालांकि प्रशासन द्वारा अलाव की अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जबकि मुख्यमंत्री ने ठंड को देखते हुए सभी जिलों में जिलाधिकारियों को अविलंब अलाव जलाने का निर्देश जारी कर दिया है. बावजूद इसके अब तक अलाव जलाने की व्यवस्था बक्सर शहर में नहीं हुई है और दलित बस्ती में रहनेवाले गरीब-गुरबा लोग किसी तरह जीवन को जी रहे हैं.