बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के सोमेश्वर स्थान में पड़ोसी द्वारा मारपीट करने की प्राथमिकी पीड़ितों ने थाने में दर्ज करायी थी. इस मामले से गुस्साये आरोपितों ने शुक्रवार की रात जमकर गोलीबारी की. हालांकि रात में घर के सभी लोग सोये थे, इसलिए कोई अनहोनी नहीं हुई.
इस घटना से भयाक्रांत होकर दिवाकर नाथ द्विवेदी के परिवार के लोगों ने रात दहशत में रह कर रात गुजारी. नगर थाना में आकर श्री द्विवेदी ने पड़ोस के ही रहनेवाले किशुन पांडेय, राम भरोसा पांडेय, राघव पांडेय समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार श्री द्विवेदी के साथ 20 दिसंबर को मुहल्ले के लोगों ने ही मारपीट की थी और गाली गलौज किया था. इस मामले को लेकर श्री द्विवेदी ने नगर थाने में 21 दिसंबर को एक मामला दर्ज कराया था, जिसमें कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
इस घटना के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे आरोपितों का मनोबल बढ़ गया और शुक्रवार की रात घर के चारों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे न सिर्फ श्री द्विवेदी का परिवार दहशत में आ गया, बल्कि आसपास के रहनेवाले सोमेश्वर स्थान के दूसरे परिवार भी दहशत के बीच रात भर जगे रहे. इस संबंध में पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.