बक्सर : उर्दू और बांग्ला शिक्षक बहाली को लेकर अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन अबतक एनआइसी पर नहीं किया गया है. इससे अभ्यर्थियों ने नाराजगी प्रकट की है़ राज्य सरकार की ओर से जारी शिड्यूल के अनुसार, 23 दिसंबर तक सभी अंतिम मेधा सूची को एनआइसी पर लोड कर प्रकाशन कर देना था. लेकिन, नियोजन इकाइयों की लापरवाही के कारण अब तक एनआइसी पर सूची का प्रकाशन नहीं किया जा सका है. इसे लेकर डीपीओ स्थापना विनायक पांडेय काफी संजीदा हैं.
उन्होंने कहा है कि शिड्यूल के मुताबिक 23 दिसंबर से पहले सूची को एनआइसी पर प्रकाशन नहीं किया गया, तो उस नियोजन इकाई से नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया जा सकता है. डीपीओ ने बताया कि अब तक जिले में नियोजन प्रक्रिया शिड्यूल के अनुसार चल रही है. लेकिन, कुछ लापरवाह नियोजन इकाई के कारण परेशानी हो रही है. यदि 23 दिसंबर तक सभी सूची नेट एनआइसी पर प्रकाशित नहीं की गयी, तो लापरवाही बरतनेवाली नियोजन इकाई पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि अनुमोदन का काम तय समय पर पूरा कर लिया गया था.14 दिसंबर से पहले सभी सूचियों का अनुमोदन किया जा चुका है.