22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कनेक्शन काटने गये कर्मियों को बनाया बंधक

बक्सर : अभियान चला कर लगातार बिजली विभाग द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. इसी अभियान के तहत रविवार को भी जमुना चौक पर कनेक्शन काटने के लिए विद्युत कर्मी पहुंचे थे, तभी स्थानीय लोगों व छात्र नेताओं इसका विरोध करना शुरू कर दिया. बात इतनी बढ़ गयी कि लोगों ने […]

बक्सर : अभियान चला कर लगातार बिजली विभाग द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. इसी अभियान के तहत रविवार को भी जमुना चौक पर कनेक्शन काटने के लिए विद्युत कर्मी पहुंचे थे, तभी स्थानीय लोगों व छात्र नेताओं इसका विरोध करना शुरू कर दिया. बात इतनी बढ़ गयी कि लोगों ने विद्युत कर्मियों को बंधक बना लिया.बाद में नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले को शांत करायी.

स्थानीय लोगों ने कहा कि बिना सूचना व नोटिस दिये अचानक कनेक्शन काटे जाने से परेशानी बढ़ गयी, जिस पर हमलोगों ने विभागीय कर्मियों से कनेक्शन नहीं काटने की गुहार लगायी, लेकिन ये नहीं माने. इसी दौरान किसी ने छात्र नेताओं को फोन पर घटना की सूचना दे दी.सूचना मिलते ही छात्र नेता राजेश कुमार शर्मा, राम जी सिंह,पूर्व विस उम्मीदवार धीरेंद्र कुमार चौधरी,अंकित कुमार,गुड्डू शर्मा मौके पर पहुंच कर विभाग के इस कार्रवाई का घोर विरोध करने लगे और विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिये.

गुस्साये लोगों ने विद्युत कर्मी असलम इराकी, विजय शंकर दूबे और लाइन मैन नमी यादव को बंधक बना लिया.छात्र नेता राजेशकुमार शर्मा ने बताया कि बिजली व पानी लोगों की मूलभूत जरुरत है. इसे लोगों से छीनना ठीक नहीं है. यह सीधे तौर पर किया गया अन्याय है, जो किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

विभाग को लोगों के साथ मैत्रीपूर्ण रवैया अपनाया जाना चाहिए. विभाग गड़बड़ विद्युत विपत्र सुधारने में विफल है. श्री शर्मा ने बताया कि विभाग की दोहरी नीति सामने आ गयी है.जहां विभाग आर्थिक रूप से कमजोर लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई कर रही है, लेकिन सरकारी विभागों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया है.

फिर भी विभाग मौन है. छात्र नेताओं ने विभाग के गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है.बतादें कि पिछले कई दिनों में छापेमारी कर दर्जनों बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें