19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस माह में भी अधूरी रही सड़क

बक्सर : नगर की महत्वपूर्ण 765 मीटर लंबी अांबेडकर चौक से न्यायालय व समाहरणालय होते हुए आरपीएफ बैरक तक बननेवाली मुख्यमंत्री विकास योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क पांच फरवरी से बन रही है, जो अब तक पूरी नहीं हो पायी है. जबकि कार्य समाप्ति की अंतिम तिथि चार अगस्त 15 ही था. यह सड़क तीन विभागों […]

बक्सर : नगर की महत्वपूर्ण 765 मीटर लंबी अांबेडकर चौक से न्यायालय व समाहरणालय होते हुए आरपीएफ बैरक तक बननेवाली मुख्यमंत्री विकास योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क पांच फरवरी से बन रही है, जो अब तक पूरी नहीं हो पायी है. जबकि कार्य समाप्ति की अंतिम तिथि चार अगस्त 15 ही था. यह सड़क तीन विभागों के कार्य की वजह से अब तक नहीं बन पायी है. सभी तीनों विभाग एक दूसरे के सिर पर देर का ठिकरा फोड़ने में लगे हैं.

जबकि इस सड़क से जिला प्रशासन के सभी आलाधिकारी, न्यायाधीश को प्रतिदिन गुजरना पड़ता है. आये दिन एक लेन के निर्माण हो जाने की वजह से जाम की समस्या रहती है.

सड़क निर्माण की तिथि भी निर्धारित : अांबेडकर चौक से समाहरणालय होते हुए आरपीएफ बैरक तक जानीवाली महत्वपूर्ण सड़क का जीर्णोद्धार मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के अंतर्गत किया जा रहा है. एकरारनामा के अनुसार संवेदक को पांच फरवरी 2015 से कार्य शुरू कर चार अगस्त 15 तक समाप्त कर देना था, पर यह सड़क आज तक अधूरा ही पड़ी हुई है. जबकि सड़क की लंबाई महज 765 मीटर ही है.
डूडा को मिली है जिम्मेदारी : चार फरवरी 15 से 765 मीटर लंबी सड़क के जीर्णोद्धार के लिए 169.192 लाख रुपये डूडा को मिले हैं. फरवरी से दिसंबर तक इस मार्ग को डूडा नहीं तैयार कर पाया़
नाली का नहीं हुआ निर्माण : प्राॅक्कलन बोर्ड पर नाले निर्माण का कार्य अंकित है, पर नाले निर्माण की बजाये पुराने नाले पर ईंट की जुड़ाई कर दी गयी है.
यहां फंसा है पेच : इस सड़क के जीर्णोद्धार में तीन एजेंसियां जुड़ी थीं, जो एक दूसरे पर देर का आरोप लगा रही हैं. डूडा ने सिवरेज का काम करनेवाली एजेंसी बुडको को देर के लिए जिम्मेदार बताया. वहीं, बुडको ने समय पर काम कर देने की बात कही. साथ ही बुडको ने इलेक्ट्रिक विभाग पर भी ससमय सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया.
घटिया सड़क निर्माण : महत्वपूर्ण सड़क होने की वजह से जिला प्रशासन द्वारा एक लेन की ढलाई दबाव बना कर किया जा चुका है. ढलाई की गयी सड़क से गिट्टी उखड़ने लगे हैं. सड़क का पीसीसी ढलाई मानकों पर नहीं किया गया है.
सरिया का प्रयोग नहीं : पीसीसी सड़क ढलाई में कहीं भी सरिया का प्रयोग नहीं किया जा रहा है.जबकि प्राक्कलन में सरिया का इस्तेमाल करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें