नावानगर : अपराधियों की गोली से जख्मी किराना व्यवसायी लाला पासवान द्वारा तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सिकरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पान खाने के दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों में से एक ने सीने में गोली मारी. इसके बाद तीनाें आराम से फरार हो गये़
इधर बक्सर सदर अस्पताल से किराना व्यवसायी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उसके सीने की गोली सघन शल्य चिकित्सा के बाद निकाली गयी. चिकित्सकों ने घायल व्यवसायी की हालत खतरे से बाहर पर गंभीर बतायी है.
सनद रहे कि सिकरौल थाना क्षेत्र के तेतरहर निवासी लाला पासवान को गुरुवार की देर रात अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया था. गोली व्यवसायी की छाती में हड्डी में जाकर फंस गयी थी. थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी.