चौसा : दानापुर रेलमंडल के चौसा-बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच पवनी-कमरपुर हाॅल्ट पर रविवार की सुबह हुए ट्रेन हादसे के बाद ट्रैक में आयी खराबी को ठीक करने के लिए सोमवार को पवनी-कमरपुर हाॅल्ट और चौसा रेलवे स्टेशन के बीच अप व डाउन लाइन पर दिन भर काॅसन के सहारे ट्रेनों को चलाया गया.
गौरतलब हो कि पवनी कमरपुर हाॅल्ट पर रविवार को 15622 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस एक ट्रैक्टर से टकरा गयी थी, जिससे ट्रेन बेपटरी हो गयी थी. इस दुर्घटना में ट्रैक टूट गया था. ट्रैक की मरम्मत में एमआरटी द्वारा सोमवार को दिन भर काम किया गया. सोमवार की दोपहर में रेलवे के वरीय पदाधिकारी कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी के द्वारा घटनास्थल की जांच की गयी तथा ट्रैक का कार्य यथाशीघ्र करने का आदेश दिया गया.
इसके बाद सीआरसी अधिकारी इस घटना में घायल ट्रैक्टरचालक से भेंट कर घटना की स्थिति से अवगत हुए. पवनी कमरपुर हाॅल्ट का प्लेटफॉर्म पर मिट्टी भराई का कार्य सोमवार को भी बंद रहा. चौसा स्टेशन पर तैनात रेल कर्मियों ने बताया कि जब तक उक्त ट्रैक का मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक काॅसन के सहारे गाड़ियों को चलाया जायेगा.