नावानगर : प्रखंड के स्थानीय गांव स्थित पंचायत भवन के पास बिजली के पोल पर काम कर रहे मिस्त्री को बिजली का झटका लग गया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया़ ग्रामींणों ने उसे पीएचसी में भरती कराया, लेकिन नाजुक स्थित को देखते हुए उसे आरा भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार शिवपुर निवासी मुन्ना मिस्त्री फाल्ट लाइन को ठीक कर रहा था कि करेंट आ गया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया़ एक मिस्त्री ने बताया कि फीडर चार का शाॅर्ट डाउन लेकर पांच पर काम करने के लिए चढ़ था. वहीं, इस संबंध में जेइ शिव शंकर सिंह ने बताया सभी मिस्त्रियों को बताया गया है कि चार या पांच फीडर में काम करने के लिए दोनाें फीडरों का शॉर्ट डाउन लेना है.