डुमरांव और चौसा में चलाया गया अभियान
डुमरांव (नगर). बिजली को लेकर डुमरांव में विद्युत विभाग ने अभियान चलाया. जिसमें 25 लोगों के खिलाफ विभाग ने डुमरांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस दौरान विभाग ने पांच लाख राजस्व की वसूली की है. शुक्रवार को विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ एसडीओ प्रमोद कुमार तथा विद्युत एसडीओ विनोद कुमार नागर के संयुक्त नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें सफाखाना रोड, स्टेशन रोड, गोला रोड, चौक रोड में बिजली चेकिंग की गयी. जिसमें कई लोग रंगे हाथों पकडे गये. एसडीओ प्रमोद कुमार के निर्देश पर विद्युत विभाग के जेई राजकुमार ने डुमरांव थाना में 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. चौसा प्रतिनिधि के अनुसार बिजली चोरी के खिलाफ मुफस्सिल थाना के काशीपुर और अखौरीपुर गोला में विद्युत विभाग द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस के अनुसार काशीपुर गांव के रामेश्वर नाथ उपाध्याय, मकसूदन राम, रामजी राय, सिपाही राय और अखौरीपुर गोला स्थित राइस मिल के मालिक विनोद कुमार के खिलाफ कनीय अभियंता सुजीत कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.