21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ विकास समिति का गठन

डुमरांव़ : बाल विकास परियोजना अंतर्गत प्रखंड की मठिला पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विकास समिति का गठन महिला पर्यवेक्षिका की देखरेख में हुआ़ इस क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 193 पर महिला पर्यवेक्षिका योगिता सिंह की देखरेख में समिति का गठन हुआ, जिसमें समिति अध्यक्ष पद पर चित्रलेखा देवी का चयन किया गया़ […]

डुमरांव़ : बाल विकास परियोजना अंतर्गत प्रखंड की मठिला पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विकास समिति का गठन महिला पर्यवेक्षिका की देखरेख में हुआ़ इस क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 193 पर महिला पर्यवेक्षिका योगिता सिंह की देखरेख में समिति का गठन हुआ,

जिसमें समिति अध्यक्ष पद पर चित्रलेखा देवी का चयन किया गया़ सभा की अध्यक्षता चंदा देवी ने की.मौके पर सेविका रेणु कुंवर, सहायिका संध्या देवी, आशा किरण देवी सहित पोषक क्षेत्र की महिला उपस्थित रहीं. केंद्र संख्या 194 पर वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में आमसभा हुई, जिसमें अध्यक्ष पद पर विमला देवी का चयन हुआ़

मौके पर सेविका रागिनी सिंह के अलावे सहायिका, आशा उपस्थित रहीं. इसके अलावे कुम्हार टोला केंद्र संख्या 100, मध्य टोला मठिला केंद्र संख्या 101 पर पर्यवेक्षिका योगिता सिंह, बनकट स्नेही टोला केंद्र संख्या 103, कोयरी टोला केंद्र संख्या 104, नाजीर गंज केंद्र संख्या 216 पर श्वेता राय. जबकि मठिला पंचायत के मु़ टोला केंद्र संख्या 99, चौक मठिला केंद्र संख्या105, पूरब अ़ जा़ टोला केंद्र संख्या 102 पर पर्यवेक्षिका प्रतिभा यादव की देख-रेख में समिति का गठन हुआ़ आम सभा के दौरान केंद्र से जुड़े पोषक क्षेत्रों के बच्चों की माताएं भी उपस्थित रहीं.

आज होगा बंध्याकरण : केसठ. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को बंध्याकरण शिविर लगाया जायेगा.डॉ भोला चौधरी के नेतृत्व में सर्जन डॉ संजय कुमार, डॉ संजीव रंजन समेत एएनएम शामिल रहेंगे.
डॉ चौधरी ने बताया कि शिविर की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें ऑपरेशन करानेवाले मरीजों को प्रोत्साहन राशि तुरंत देकर घर भेज दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें