27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीज बांटने में मनमानी, किसान आक्रोशित

बीज बांटने में मनमानी, किसान आक्रोशितबीडीओ ने की दुकानों की जांचफोटो-17-दुकान की जांच करते बीडीओ चौसा. कृषि विभाग की अनुदानित जीरो टिलेज बीज वितरण में मनमानी किये जाने पर किसान आक्र ोशित होने लगे है. पैसा जमा करने के बाद भी किसानों को अनुदान की सामग्री समुचित नहीं मिल पा रहा है. कृषि विभाग के […]

बीज बांटने में मनमानी, किसान आक्रोशितबीडीओ ने की दुकानों की जांचफोटो-17-दुकान की जांच करते बीडीओ चौसा. कृषि विभाग की अनुदानित जीरो टिलेज बीज वितरण में मनमानी किये जाने पर किसान आक्र ोशित होने लगे है. पैसा जमा करने के बाद भी किसानों को अनुदान की सामग्री समुचित नहीं मिल पा रहा है. कृषि विभाग के द्वारा चौसा प्रखंड के किसानांे को रबी फसल की बुआई के लिए अनुदानित बीज व दवा के लिए अनुबंधित दुकानदार के द्वारा किसानों को जीरो टिलेज गेहूं बीज के साथ दवा के वितरण में भारी अनियमतिता बरतने की लिखित शिकायत किसानों ने बीडीओ से की है जिसमें गौरीशंकर श्रीवास्तव,बिनोद राय,धर्मेन्द्र राय, कृष्णकांत तिवारी, सिपाही सिंह, बबन साह आदि किसानों ने कहा कि चौसा यादव मोड़ पर स्थित अंकुर एग्रो क्लिनिक एण्ड विजनेस सेंटर चौसा में अनुदानित 2020 रु पया में 40 किलो जीरो टिलेज गेहूं बीज के साथ 740 रूपया की दवा लेने गये परंतु दुकानदार के द्वारा हमलोगों को खरपतवार नाशक 350 रूपये की टैगस्टर दवा नहीं दी गयी. विरोध करने पर दुकानदार दवा दिया जबकि दर्जनों किसानों को उक्त दवा नहीं दी गई है. विभागीय पदाधिकारियों व उक्त दुकानदार की मिलीभगत से अनुदानित बीज के नाम पर किसान छले जा रहे हैं. किसानों की शिकायत पर बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने उक्त दुकान की जांच की, जहां पर कई किसानों ने मनमानी की शिकायत की जिसपर बीडीओ ने दुकानदार को ठीक ढंग से काम नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी.पटवन को ले मारपीट, आधा दर्जन घायलचौसा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चक्र हंसी गांव में आलू के खेत में पटवन को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इस मामले में एक पक्ष की ओर से चरण सिंह ने पांच नामजद लोगों के विरु द्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जबकि दूसरे पक्ष की ओर से मीरा देवी के द्वारा पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी गयी है.चौसा पीएचसी के कर्मियों के साथ बैठकचौसा. बीपीएससी के रिटायर्ड चेयरमैन सह जीविका के संस्थापक केसी शाहा के द्वारा मंगलवार को चौसा पीएचसी में स्वास्थ्य सेवा से जुडे़ सभी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही ताकि आम जन तक स्वास्थ्य से जुड़ी हर योजनाओं को आसानी से पहुंचाया जा सके. बैठक में बीडीओ अरविन्द कुमार सिंह, सीओ जितेंद्र सिंह, पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरु ण कुमार श्रीवास्तव,सीडीपीओ कुमारी कविता समेत अन्य लोग शामिल रहे. शिक्षकों ने की प्रोन्नति की मांग बक्सर. प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ स्थापना को पत्र लिख कर 15 दिसंबर तक 12 वर्ष एवं 24 वर्ष पूरा करने वाले शिक्षकों को प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक प्रोन्नति देने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि अगर पदाधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की गयी तो शिक्षक आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे. बैठक में उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, सचिव नसीम अहमद, नागेंद्र राम, सुशील राय, प्रमोद कुमार सिंह, सुशील कुमार राम आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें