डुमरांव़ : कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुगांव गांव में रविवार की रात बिजली कंपनी के टीम द्वारा छापेमारी कर अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में गांव के नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. बिजली कंपनी के जेइ जितेंद्र कुमार ने मुगांव निवासी हरिवंश राय, मदन महतो, राजनरायण राय, नारायण जी राय, सुभाषचंद्र राय, देवेंद्र राय, पुरुषोत्तम राय, धमेंद्र कुमार व राजू राय के खिलाफ कोरानसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा आर्थिक जुर्माना लगाया है़ वहीं,
शहर में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये अभियान में छापेमारी दस्ता द्वारा तीन लोगों को अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में पकड़ा गया. कनीय विद्युत अभियंता राकेश रंजन ने स्थानीय डुमरांव थाना के पीछे आनंद कुमार राय, बंशराज की गली निवासी सद्दाम रशुल व जहूर आलम पर राजस्व चोरी का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी.