बक्सर : डीएवी स्कूल बक्सर के छात्र-छात्राओं ने तृतीय डीएवी राष्ट्रीय क्रीड़ा समागम के जूडो, शतरंज और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में क्रमश: स्वर्ण रजत एवं रजत पदक पाकर गौरव हासिल किया. विजयी खिलाडि़यों को सदर एसडीओ गौतम कुमार ने पुरस्कृत किया. शतरंज प्रतियोगिता में डीएवी की अनुप्रिया, सुप्रिया, साक्षी, मेहनाज एवं राज नंदिनी रहीं. वहीं वॉलीबॉल […]
बक्सर : डीएवी स्कूल बक्सर के छात्र-छात्राओं ने तृतीय डीएवी राष्ट्रीय क्रीड़ा समागम के जूडो, शतरंज और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में क्रमश: स्वर्ण रजत एवं रजत पदक पाकर गौरव हासिल किया. विजयी खिलाडि़यों को सदर एसडीओ गौतम कुमार ने पुरस्कृत किया. शतरंज प्रतियोगिता में डीएवी की अनुप्रिया, सुप्रिया, साक्षी, मेहनाज एवं राज नंदिनी रहीं.
वहीं वॉलीबॉल में सोनू कुमार, दुर्गेश कुमार, अंकित प्रभात, सुनील, प्रशांत, आदित्य, ओमप्रकाश, सिद्धार्थ और प्रिंस शामिल थे.
मौके पर प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि प्रतियोगी खिलाड़ियों के कोचों की बड़ी भूमिका रही, जिसमें अंगद शुक्ला, विनोद चौबे, संजय सिंह आदि हैं. दिसंबर महीने में ऑल इंडिया डीएवी कलस्टर मिट में जो जम्मू कश्मीर में बालिका वर्ग का होगा और झारखंड रांची में बालक वर्ग का होगा, उसमें स्कूल के विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे.