नावानगर : स्थानीय गांव में कुछ दिन पहले हुए दलित गूंगी बच्ची से दुष्कर्म मामले में डुमरांव विधायक ददन पहलवान पीड़ित परिवार से मिले और परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही. पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे ददन पहलवान से ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस चिकित्सक के साथ मिली भगत बना कर मेडिकल रिपोर्ट को बदल दिया गया है
और हम ग्रामीणों को नाजायज ढंग से फंसा दिया गया है. हम पर प्राथमिकी का बोझ लाद दिया गया है कि डर कर हमलोग कुछ बोले नहीं. पीड़ित परिवार के सामने श्री पहलवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बक्सर सिविल सर्जन से बात की, जहां सिविल सर्जन ने चिकित्सकों द्वारा दिये गये बच्ची के मेडिकल रिपोर्ट को सही ठहराया और कहा कि बच्ची का मेडिकल रिपोर्ट पूर्णतह सत्य है.